
नूरपुर में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई
नूरपुर में मंगलवार को खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। खनन अधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने गुदली में चक्की खड्ड (ब्राह्मणा नाल) क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान विभाग ने
-
2 जेसीबी मशीनें
-
2 टिप्पर
-
2 ट्रैक्टर जब्त किए।
वहीं, कार्रवाई की भनक लगते ही कई वाहन पंजाब की ओर भाग निकले।

माफिया में हड़कंप
विभाग की इस औचक कार्रवाई ने खनन माफिया में भारी हड़कंप मचा दिया है। सीमावर्ती इलाकों में अवैध खनन लंबे समय से जारी है, लेकिन विभागीय टीम की इस सख्त कार्रवाई ने माफिया के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है।
दिनदहाड़े हो रहा था अवैध खनन
मंगलवार दोपहर बाद खनन माफिया हिमाचल के खड्डों और नालों में खुलेआम खनन कर रहा था। चौंकाने वाली बात यह है कि ये माफिया लंबे समय से बेखौफ होकर हिमाचल की खनिज संपदा को नुकसान पहुंचा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसमें पंजाब के माफिया के साथ-साथ कुछ प्रभावशाली लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
दो लाख का जुर्माना
खनन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए वाहनों पर करीब 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग की यह कार्रवाई यहीं खत्म नहीं होगी, बल्कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
