बिलासपुर में दहशत फैलाने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, 9 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

सिरगिट्टी पुलिस का एक्शन मोड: इलाके में शांति बहाली की सख्त पहल

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक गतिविधियों और दहशत फैलाने की कोशिशों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 6 वयस्क आरोपी और 3 अपचारी (नाबालिग) बालक शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कदम को क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में बड़ा संदेश माना जा रहा है।

सोशल मीडिया पर अपराधी बनने का दिखावा, अब पहुंचे सलाखों के पीछे

चुचुहियापारा गणेश नगर क्षेत्र के:

  • मुस्ताक उर्फ गुफरान

  • आवेष खान उर्फ जावेद

  • शेख मुस्ताक उर्फ कैफ

  • वाहिद अली उर्फ पापे

इन सभी पर सोशल मीडिया में अपराधी छवि बनाकर दहशत फैलाने का आरोप है। पुलिस ने इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेजा है।

होली के दौरान मारपीट और चाकूबाजी में भी हुई गिरफ्तारी

वार्ड नंबर 12 नजरलाल पारा निवासी:

  • नमन सलूजा उर्फ रुद्र

  • सचिन सलूजा

इन दोनों को मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। यह मामला 14 मार्च 2025 को होली के दौरान हुई मारपीट और चाकूबाज़ी से जुड़ा है।

इस केस में पहले ही 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। अब पुलिस ने 2 फरार नाबालिगों को भी पकड़कर अदालत में पेश किया है।

एक और वारदात में नाबालिग ने नुकीली चीज़ से किया हमला

15 मई 2025 को एक नाबालिग आरोपी ने शराब के नशे में सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।

पुलिस का सख्त संदेश: असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा

थाना सिरगिट्टी पुलिस का कहना है कि जो भी क्षेत्र में अशांति फैलाने या अपराध करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आम नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *