महाराष्ट्र|News T20: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक ऑटोरिक्शा के नाले में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई. घटना पुसाद थाना क्षेत्र की है. थाना निरीक्षक राजेश राठौड़ ने बताया कि नागपुर से 260 किलोमीटर दूर पुसाद के जवाहर नगर निवासी गणेश राठौड़ के परिवार के लगभग 15 लोग वाहन में सवार होकर उमरी पोहरा देवी जा रहे थे.

बेलगाव्हां पुल के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटोरिक्शा नीचे नाले में गिर गया.

इससे ऑटोरिक्शा में सवार 6 लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही ऑटोरिक्शा को भी नाले से निकाला. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

हाल ही में पुणे में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना पुणे शहर से करीब 150 किलोमीटर दूर कल्याण-अहमदनगर रोड पर ओटूर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई. पिकअप वाहन, जो अहमदनगर से कल्याण (ठाणे जिले में) की ओर जा रहा था, पिंपलगांव जोगा में एक पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो-रिक्शा से टकरा गया. जिस कारण ऑटो रिक्शा और पिकअप वाहन के चालक समेत 8 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल थे.

इससे पहले भी संगमनेर तालुका के चंदनापुरी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलट गया था. हादसे में कार में सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. सभी मृतक अकोला तालुका के रहने वाले थे.

 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *