
रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धौंराभांठा इलाके में जिंदल कोल माइंस (सेक्टर 4/2) में शुक्रवार को ब्लास्टिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुबह 11 बजे हुआ हादसा, वैन में बैठा था मृतक

घटना सुबह करीब 11 बजे की है जब ओडिशा निवासी आयुष (24) अपने दो साथियों के साथ वैन में बैठा था। ब्लास्टिंग के दौरान एक विशाल पत्थर उड़ते हुए वैन के शीशे को तोड़ता हुआ आयुष के सीने में जा लगा, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। दो अन्य मजदूरों को भी गंभीर चोटें आईं।
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
ब्लास्ट की सूचना मिलते ही अन्य कर्मचारी व प्रबंधन मौके पर पहुंचे और तीनों को तमनार अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद आयुष को मृत घोषित कर दिया, जबकि रतीराम निषाद के हाथ में फैक्चर हुआ है और चंद्रपाल राठिया की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच, कर्मचारियों में मचा हड़कंप
हादसे के बाद माइंस में काम कर रहे कर्मचारियों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। फिलहाल, घटना के कारणों की जांच जारी है।
क्या थी सुरक्षा में चूक? उठ रहे सवाल
प्राथमिक जांच में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या ब्लास्टिंग से पहले पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए थे या नहीं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक और औद्योगिक स्तर पर लापरवाही की जांच की जा रही है।
