भिलाई में बड़ा हादसा टला: रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन युवक सुरक्षित..

देर रात सेंट्रल एवेन्यू रोड पर हुआ हादसा

भिलाई। सोमवार देर रात भिलाई की सेंट्रल एवेन्यू रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, सेक्टर-7 चौक और रेल चौक के बीच तेज रफ्तार में जा रही एक टोयोटा कैमरी कार (नंबर CG 07 CX 6221) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की रेलिंग से टकरा गई।

रात 11 बजे के बाद हुआ हादसा

यह घटना रात करीब 11 बजे के बाद हुई। कार में उस समय तीन युवक सवार थे—ड्राइवर वीर सोनकर, शिबू और एक अन्य साथी। बताया जा रहा है कि कार का टायर अचानक फट गया, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और करीब 10 से 20 मीटर तक रेलिंग से रगड़ खाती चली गई।

रेलिंग चीरकर अंदर घुसी लोहे की रॉड

हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोहे की रेलिंग का रॉड कार को आर-पार चीरते हुए भीतर तक चला गया। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने संभाली स्थिति

राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भिलाई नगर थाने की टीम और नवनियुक्त थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत वाहन को हटवाकर ट्रैफिक को बहाल किया। हादसे के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।

एयरबैग ने बचाई तीनों की जान

राहत की बात यह रही कि कार में बैठे सभी युवक सुरक्षित हैं। उन्हें केवल मामूली चोटें आई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी, लेकिन टोयोटा कैमरी कार के एयरबैग खुल जाने से तीनों की जान बच गई। यदि एयरबैग समय पर न खुलते, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हादसे का मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार अचानक जोरदार आवाज के साथ डगमगाई और रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि रेलिंग के कई हिस्से टूटकर सड़क पर बिखर गए।

जांच में टायर फटने की पुष्टि

पुलिस की शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि हादसा टायर फटने की वजह से हुआ। कार को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

शहरवासियों के लिए चेतावनी

यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और वाहन जांच की लापरवाही पर सवाल खड़े करता है। हालांकि इस बार तीन युवक किस्मत से बच गए, लेकिन यह घटना बाकी लोगों के लिए चेतावनी है कि थोड़ी सी असावधानी भी जानलेवा साबित हो सकती है

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *