नौकरानी ने मालिक के घर से सोना-चांदी और कैश उड़ाया, पति के साथ मिली साजिश
भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र में तैनात एक पुलिसकर्मी के घर चोरी का मामला सामने आया है। घर में काम करने वाली नौकरानी सरस्वती साहू (31) ने अपने पति सेवक राम साहू (32) के साथ मिलकर करीब 8 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ किया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
कॉन्स्टेबल राकेश चौधरी के घर से गायब हुआ था कीमती सामान
सेक्टर-02 निवासी राकेश चौधरी, जो छावनी थाने में कॉन्स्टेबल हैं, ने 16 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को उन्होंने घर की अलमारी में सोना, चांदी और नकदी रखी थी।
5 नवंबर को जब शादी समारोह में शामिल होने के लिए गहने निकालने अलमारी खोली, तो पूरा सामान गायब मिला।
जांच में नौकरानी पर गहराया शक—पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस ने सभी संभावित संदिग्धों से पूछताछ की। इस दौरान संदेह सरस्वती साहू पर गहराने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली।
उसने बताया कि 29 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच वह 2–3 बार बिना लॉक की अलमारी से जेवर और कैश निकालती रही। चोरी किया गया सारा सामान उसने अपने पति को छिपाने के लिए दे दिया था।
पुलिस ने बरामद किए 8 लाख के जेवर और नकदी
सरस्वती की निशानदेही पर पुलिस ने निम्न सामान बरामद किया:
-
सोने की 2 चैन
-
4 झुमके
-
4 बाली-टॉप्स
-
1 लटकन
-
1 मंगलसूत्र
-
1 जेंट्स बाली
-
चांदी की पायल
-
₹51,600 नगद
कुल बरामदगी लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई है।
आरोपी दंपती को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
दोनो आरोपी शास्त्री नगर, कैम्प-1 के रहने वाले हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।