रायगढ़ [ News T20 ] | रायगढ़ जिला चौहान समाज चक्रधर नगर बंगला पारा चौहान समाज सामुदायिक भवन में 30 सितंबर को चौहान समाज जिला अध्यक्ष पद के एकमात्र पद के लिए किसी एक ब्लॉक के समर्थन के साथ ग्यारह बजे से संध्या पांच बजे तक फॉर्म भरना पूर्व निर्धारित था। दिनभर कार्यालय खुला रहा संध्या पांच बजे के पूर्व महावीर गुरुजी घरघोड़ा धर्मजयगढ़ और खरसिया ब्लॉक के अपने सामाजिक पदाधिकारियों के साथ पहुंचे और विधिवत अपना फॉर्म भर दिए। उसी दिन कार्यालय बंद होने के साथ ही यह समझा गया कि जिला चौहान समाज के तरफ से सिर्फ एक फॉर्म भरने से महावीर गुरुजी निर्विरोध अध्यक्ष बन गए, किंतु जिसकी घोषणा नौ अक्टूबर को पूर्व से निर्धारित तिथि में की जानी थी किन्तु बरौद उपक्षेत्र में एक सामाजिक दशगात्र होने की वजह से समाजिक प्रतिनिधियों ने उक्त तिथि को निरस्त कर सोलह अक्टूबर की तिथि निर्धारित कर जिला चौहान समाज रायगढ़ के कार्यालय में आहूत की गई। जहां जिला अंतर्गत अधिसंख्य ब्लॉकों के समाजिक पदाधिकारियों सदस्यों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सभा का संचालन कर रहे समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गनपत चौहान ने संपूर्ण चुनावी गतिविधियों का सिलसिलेवार लेखा-जोखा बतलाते हुए।
महावीर गुरुजी का सिर्फ एक नॉमिनेशन तीस सितंबर को आने पर उन्होंने स्वयं निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में महावीर चौहान के नाम की घोषणा की उपस्थित समाजिक पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त हो उठा। और महावीर गुरुजी को फूल की माला और महिलाओं द्वारा बुके भेंटकर बधाईयां दी गई। तीन वर्षों तक के कार्यकाल की घोषणा होते ही तदर्थ अध्यक्ष से पूर्णकालिक अध्यक्ष होते ही जिला अंतर्गत सामाजिक गतिविधियों के संचालन कार्यो को गति देने के लिए अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए मौके पर ही तीन पदाधिकारियों को अपने कार्यकारिणी में मनोनित किया गंगाराम चौहान को महासचिव,केके चौहान कोषाध्यक्ष व विजयलक्ष्मी चौहान को जिला महिला अध्यक्ष के रुप में घोषणा की गई।
मनोनीत पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर गुरूजी के दिशानिर्देशन पर सामाजिक हितों के संरक्षण में समस्त ब्लॉकों के जिम्मेदार पदाधिकारियों से सलाह मशविरा से तन-मन-धन लगाकर कार्य करने की बात कही, उक्त अवसर पर गणेश द्वितीया, दुखुलाल चौहान, संतोष चौहान,नेत्रानंद चौहान,डा.श्यामलाल चौहान, मनोहर चौहान,उत्तम चौहान,मुकुंद चौहान,अजय चौहान,सुरेंद्र चौहान,श्रवण चौहान, अनुरोध चौहान,अवधेश चौहान,चक्रधर चौहान,देव चौहान लक्ष्मण चौहान,राहुल चौहान विजयलक्ष्मी चौहान ,नीरा चौहान रायगढ़, शिवाधर चौहान, संतोष चौहान,अशोक चौहान,सुंदर चौहान,राम प्रसाद चौहान, भोजराम चौहान,नोवेल कनेर खरसिया,गोपी सिंह चौहान,सत्यानंद चौहान,लोचन सिंह चौहान पुसौर ,अंजना चौहान धरमजयगढ़, गनपत चौहान,अमरनाथ चौहान, मोहन चौहान,करमसिंह चौहान,गंगाराम चौहान,सीताराम चौहान, दुर्गेश चौहान,मनीराम चौहान घरघोड़ा, संतोष चौहान, रतन कनेर राजकुमार चौहान ,विनोद चौहान राहुल चौहान,किशोरी लाल चौहान,महेंद्र चौहान, नरेंद्र चौहान धनुर्जय चौहान, रवि चौहान भागीरथ चौहान,तपोधन चौहान, शकुंतला सहंस उपस्थित हुए |
चौहान समाज का चुनाव संबंधी सामाजिक भवन में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सर्वप्रथम चौहान गांड़ा जाति के इष्ट देव दूल्हा देव व डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर धूप दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात अन्य गतिविधियां संपन्न हुई सभा का संचालन गनपत चौहान ने किया तथा आभार व्यक्त मोहन चौहान ने किया !
गनपत चौहान ने एक लाख रुपये का दिया चेक –
शपथ ग्रहण समारोह व जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के खर्च के लिए जो नवागत वर्ष जनवरी के किसी निश्चित तिथि तय कर की जाएगी उसके लिए गनपत चौहान ने एडवांस में एक लाख रूपये का समाज को चेक दिया !
30 नवंबर को बरौद उपक्षेत्र जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन –
पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने के बाद महावीर गुरुजी ने आगामी 30 नवंबर को दोपहर तीन से पांच बजे तक प्रथम जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन घरघोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत बरौद उपक्षेत्र में आयोजित करने की घोषणा की है !