भिलाई। दुर्ग-भिलाई सहित छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा का साम्राज्य स्थापित करने वाले सौरभ चंद्राकर को आखिरकर गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ईडी के अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय को संपर्क कर इसकी जानकारी दी है। सौरभ चंद्राकर को दुबई से गिरफ्तार कर पहले भारत लाया जाएगा और उसके बाद उसे रायपुर लाने की तैयारी है।
बता दें महादेव सट्टा ऐप के माध्यम से सौरभ चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ में अपना साम्राज्य स्थापित किया है। महादेव सट्टा से जुड़े कई सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं इसका मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर लंबे समय से फरार है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम काफी समय से दुबई में अपनी पहचान छिपाकर रुके हुए थे।
सौरभ चंद्राकर के ठिकानों के आसपास यह तमाम अधिकारी नजर रख रहे थे। इसके बाद मौका मिलते ही सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। चंद्राकर के प्रत्यर्पण यानी उसे भारत लाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सौरभ चंद्राकर को पहले भारत और उसके बाद उसे रायपुर लाया जाएगा।