रायपुर/जयपुर/दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित Mahadev Betting App Scam मामले में एक और हाई-प्रोफाइल कार्रवाई सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जयपुर के लग्जरी फेयरमाउंट होटल में छापा मारकर मुख्य आरोपी सौरभ आहूजा को उसकी भव्य शादी से भागने पर मजबूर कर दिया, जो बाद में दिल्ली से गिरफ्तार हुआ।

गुपचुप शादी की थी प्लानिंग, पहुंचे थे VIP मेहमान

ईडी को खुफिया जानकारी मिली कि सट्टा सिंडिकेट का मास्टरमाइंड सौरभ आहूजा जयपुर में चोरी-छिपे शादी रचा रहा है। होटल के 120 कमरे 20,000 रुपये प्रतिदिन किराए पर लिए गए थे। आयोजन में विदेशी-भारतीय व्यंजन, बॉलीवुड कलाकार, सराफा व्यापारी, राइस मिलर्स और अन्य बड़े कारोबारी शामिल हुए थे। भिलाई से करीब 100 VIP मेहमान पहुंचे थे।

भनक लगते ही मंडप छोड़ भागा सौरभ

ईडी की टीम जब होटल पहुंची, तो शादी का राजसी माहौल था। लेकिन जैसे ही सौरभ को कार्रवाई की भनक लगी, वह दुल्हन, मंडप और मेहमानों को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद ईडी की टीम ने दिल्ली में घेराबंदी कर सौरभ को दबोच लिया

गिरफ्तारी और जब्ती

सौरभ आहूजा, उसका साथी प्रणवेंद्र और तीन अन्य को हिरासत में लिया गया है।
मोबाइल फोन, लैपटॉप, डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए।
सभी को 4 जुलाई को रायपुर स्थित ईडी ऑफिस में पेश होने का समन जारी किया गया है।

आने वाले दिनों में और खुलासे संभव

सूत्रों के अनुसार, इस शादी में मौजूद कई रसूखदार कारोबारियों की अब जांच शुरू हो गई है
ईडी को शक है कि यह मेहमान सट्टा सिंडिकेट से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े हैं।
आने वाले दिनों में बड़ी गिरफ्तारियां और नामों का खुलासा संभव है।

क्या है महादेव सट्टा ऐप घोटाला?

  • महादेव ऐप एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क है

  • इसका ऑपरेशन दुबई से संचालित होता है

  • भारत में हजारों करोड़ का काला धन इसके ज़रिए सर्कुलेट हुआ

  • सौरभ आहूजा को नेटवर्क का मुख्य लाइजनर माना जाता है

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *