LPG Price: भाई-बहन के त्‍योहार रक्षाबंधन आने में कुछ ही द‍िन बाकी रह गए हैं. प‍िछले साल रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने गैस स‍िलेंडर की कीमत 200 रुपये कम कर दी थी. अक्‍सर देखा गया है क‍ि इस त्‍योहारी मौके पर देश के अलग-अलग राज्‍यों में सरकार की तरफ से मह‍िलाओं के ल‍िए बड़े ऐलान क‍िया जाते हैं. यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने रक्षाबंधन के द‍िन बस में मह‍िलाओं को मुफ्त सफर करने की सौगात दी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार ने LPG सिलेंडर से जुड़ी बड़ी घोषणा की है. इसका सीधा फायदा एमपी की मह‍िलाओं को सरकार की तरफ से द‍िया जाएगा.

एमपी सरकार का ऐलान क्‍या है?

कुछ ही द‍िन पहले की बात है जब मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने ‘लाडली बहना योजना’ के तहत 450 रुपये में LPG सिलेंडर देने की बात कही थी. सीएम मोहन यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) और गैर-पीएमयूवाई (NoN PMUY) के तहत गैस स‍िलेंडर रखने वाली राज्‍य की 40 लाख लाडली बहनों को 450 रुपये की दर से गैस सिलेंडर दिए जाएंगे. इस योजना के तहत लाभार्थी बहनों को सरकार की तरफ से हर महीने 1250 रुपये भी द‍िये जाते हैं. लेक‍िन इस बार मुख्‍यमंत्री ने 1250 की बजाय 1500 रुपये देने की बात कही है. यानी हर बार से 250 रुपये ज्‍यादा.

200 रुपये घटाया था गैस स‍िलेंडर का रेट

इससे पहले साल 2023 में रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के दूसरे कार्यकाल में सभी एलपीजी ग्राहकों (33 करोड़ कनेक्शन) को बड़ा तोहफा दिया था. इसके तहत एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये सिलेंडर की कटौती की गई थी. इस फैसले के बाद दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो गई थी.

इसके बाद मोदी सरकार ने 8 मार्च 2024 को महिला दिवस के मौके पर सिलेंडर के रेट में फ‍िर से 100 रुपये की कटौती ऐलान क‍िया गया. इस तरह एलपीजी स‍िलेंडर का रेट दिल्ली में 803 रुपये रह गया. उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सरकार की तरफ से 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. ऐसे में इस स‍िलेंडर का असर रेट उनके ल‍िए घटकर 503 रुपये रह जाता है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *