नई द‍िल्‍ली. आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) को लेकर कांग्रेस (Congress) भी अभी से ही तैयार‍ियों में जुट गई है. कांग्रेस अब ऐसी सीटों पर इंटरनल सर्वे भी करवा रही है जोक‍ि जोक‍ि वह हार गई थी. इसमें अमेठी सीट (Amethi Lok Sabha) का प्रमुख माना जा रहा है, जहां पर केंद्रीय मंत्री स्‍मृत‍ि ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को श‍िकस्‍त देकर कब्‍जा क‍िया था. इस बार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में अमेठी को रायबरेली से भी बेहद सुरक्ष‍ित सीट माना जा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस (Congress) ने इंटरनल सर्वे कराया था, ज‍िसकी र‍िपोर्ट आने के बाद यह दावा क‍िया जा रहा है.

इस बीच देखा जाए तो 2019 में अमेठी से हार का सामना करने वाले राहुल गांधी के लिए इस बार अमेठी जीतने का अच्‍छा मौका बताया जा रहा है. यह कांग्रेस की इंटरनल रिपोर्ट में साफ हुआ है. हालांकि राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की बाबत उनकी तरफ से अभी कोई स्पष्ट संकेत नहीं द‍िए गए हैं. लेकिन पार्टी ने मजबूत सीटों का आकलन करना शुरू कर द‍िया है. अमेठी सीट से फिलहाल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सांसद (MP Smriti Irani) हैं.

बताते चलें क‍ि हार के बाद अमेठी से दूरी बना लेने वाले राहुल गांधी ने एक बार फिर अपने चुनावी क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है. हाल ही में राहुल गांधी ने अमेठी में 20 हजार कंबल बंटवाए. इसके पहले कोरोना काल में भी राहुल ने ऑक्सीजन और दवाइयों की खेप अमेठी भिजवाई थी. पार्टी की उस आंतरिक रिपोर्ट के बाद अब अमेठी की सक्रियता और बढ़ने वाली है. रिपोर्ट में अमेठी से जीत की संभावना बताई गई है. यही नहीं गांधी परिवार के लिए 2024 के चुनाव के लिहाज से रायबरेली के मुकाबले इस बार अमेठी ज्यादा सुरक्षित सीट मानी गई है.

कांग्रेस महासच‍िव तार‍िक अनवर का कहना है क‍िअमेठी हमेशा से गांधी परिवार की मजबूत सीट रही है. इस सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला राहुल गांधी को करना है.

पार्टी की आंतर‍िक रिपोर्ट के बाद एक बार फिर गांधी परिवार का तंत्र अमेठी में सक्रिय हो गया है. पार्टी की रिपोर्ट में अमेठी के लिए जनता की पहली पसंद राहुल और उनके न लड़ने की सूरत में प्रियंका को मैदान में उतारना है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर रायबरेली से सोनिया गांधी नहीं लड़ती हैं तो रायबरेली से नेहरू की रिश्तेदार शीला कौल के किसी रिश्तेदार को टिकट दिया जाना चाहिए. शीला कौल नेहरू की रिश्तेदार थीं और रायबरेली से सांसद भी थीं.

अमेठी से राहुल के न लड़ने पर एक फॉर्मूला यह भी है क‍ि अमेठी से प्रियंका और रायबरेली से कौल परिवार को लड़ाया जाए, हालांकि ये सब गांधी परिवार के सोनिया और राहुल गांधी के लड़ने पर अंतिम फैसले पर निर्भर होगा. हाल ही में वाराणसी के कांग्रेस नेता अजय राय ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *