
SECR का बड़ा फैसला, कोरोना काल में बंद हुईं ट्रेनें फिर से शुरू
रायपुर, 15 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने कोरोना काल में बंद की गई 13 से अधिक लोकल ट्रेनों को एक बार फिर से पुराने टाइमटेबल के अनुसार शुरू करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें आज से पटरियों पर लौटेंगी।
पुराने समय पर ही चलेंगी सभी लोकल ट्रेनें
-
सभी लोकल ट्रेनों का संचालन पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार किया जाएगा।
-
इससे रोज यात्रा करने वाले यात्रियों, खासतौर पर छात्रों, कर्मचारियों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सीधी राहत मिलेगी।
इन रूटों के यात्रियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
-
ट्रेनें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, कटंगी और इतवारी स्टेशनों से गुजरेंगी।
-
इन रूट्स पर लोकल ट्रैफिक और यात्री दबाव काफी ज्यादा होता है।
सांसदों ने की रायपुर-गोवा सीधी ट्रेन और बिलासपुर एक्सप्रेस विस्तार की मांग
-
रायपुर से गोवा के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग सांसदों ने रेलवे प्रशासन के समक्ष रखी।
-
साथ ही बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग तक बढ़ाने की भी मांग की गई है ताकि रीवा के रहने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।
जगदलपुर की 10 ट्रेनें अस्थायी रूप से शॉर्ट टर्मिनेट
-
आज (15 जुलाई) को जगदलपुर और किरंदुल नहीं जाएंगी ये ट्रेनें।
-
ट्रेनें केवल कोरापुट (ओडिशा) तक जाएंगी और वहीं से लौटेंगी।
-
यह बदलाव तकनीकी व संचालन कारणों से अस्थायी रूप से किया गया है।
