पाली|News T20: पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में खूंटाणी गांव के नजदीक रविवार को अनु laborer को आरसीसी निर्माण के लिए लेकर जा रहे लोडिंग टेम्पो का अचानक टायर फट गया। बेकाबू होकर टेम्पो तीन से चार बार पलट कर हाईवे किनारे रुक गया।

इसमें सवार 14 मजदूर उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरे। दुर्घटना में दो की मौत हो गई जबकि ड्राइवर समेत 13 लोग घायल हैं। इनका पाली के बांगड़ अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रोहट थाने के सीओ राजूराम ने बताया कि पाली से रविवार सुबह मजदूरों को लेकर लोडिंग टेम्पो ड्राइवर बोलातरा की तरफ जा रहा था। जहां आरसीसी छत भरने का काम होना था। टेम्पो के पीछे सीमेंट मिक्सर भी लगा हुआ था। करीब 9.30 बजे टेम्पो खुटानी (रोहट) के पास पहुंचा। इसी दौरान टेम्पो का पिछला टायर फट गया। अचानक टायर फटने से तेज रफ्तार टेम्पो तीन से चार बार पलट गया।

ऐसे में पीछे बैठे मजदूर हवा में उछल कर सिर के बल सड़क पर गिर गए। हादसे में मौके पर पाली शहर के प्रतापनगर निवासी 36 साल के धन्नाराम की मौत हो गई। वही बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान पाली के ही प्रताप नगर निवासी 40 साल की बीना पत्नी रतनलाल भाट की मौत हो गई।

ड्राइवर समेत अन्य 11 का इलाज जारी है।

हादसे में चिमनपुरा गांव निवासी 55 साल के लखन पुत्र पप्पू बंजारा, प्रतापगढ़ (बासंवाड़ा) निवासी 21 साल के विकास पुत्र नारायण, बांसवाड़ा के खराड़ी (धानपुर) निवासी 25 साल के ईश्वर पुत्र हीरालाल, पाली के प्रताप नगर निवासी 24 साल के सम्पतलाल पुत्र लालाराम बंजारा और बांसवाड़ा जिले के नानका भाटा (महुक्षीवाड़ा) निवासी मुकेश पुत्र नानका भाट गंभीर घायल हो गए। इनके अलावा आठ अन्य घायलों का इलाज जारी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *