
गांधी जयंती पर रहेगा शुष्क दिवस
बीजापुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संबित मिश्रा ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत वर्ष 2025-26 के लिए आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक 2 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को गांधी जयंती के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
शराब की बिक्री, परिवहन और परोसने पर पूरी तरह रोक
गांधी जयंती के दिन जिला बीजापुर की सभी देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा एफ.एल.7 सैनिक कैंटीन में भी मदिरा का धारण, विक्रय, परिवहन और परोसना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

लोगों से प्रशासन की अपील
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और महात्मा गांधी की जयंती पर शांति और संयम का संदेश आगे बढ़ाएं।
