दुर्ग / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रुआबांधा गुड़ी माई शीतला माता मंदिर प्रांगण में छत्री समाज द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी सम्मिलित हुआ। माता शीतला का आशीर्वाद प्राप्त कर सभी को पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किया।
व “एक पेड़ माँ के नाम” प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संदेश को आगे बढ़ाते हुए वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर जी ने कहा पुरे देश में वृक्षा रोपण महाभियान चल रहा है इस आभियान का हिस्सा बनिए और अपने आस पास की खाली जगह में पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कीजिए।
वृक्ष हमारे देश एवं पर्यावरण की शान है बीना पेड़ो के स्वच्छ वायु एवं जीवन की संभावना नहीं है इस लिए प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि कम से कम पांच पौधा अपने अपने जीवन काल में अवश्य लगाएं और उसे जब तक वृक्ष के रूप में परिवर्तित न हो जाए तब तक उसकी सुरक्षा व्यवस्था देख भाल करना है।
वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है
इस अवसर परप्रमुख रुप से रिसाली मंडल महामंत्री राजू जंघेल जी दशरथ साहू जी ,महिला मोर्चा महामंत्री सुश्री कंचन सिंह जी, छत्री समाज अध्यक्ष शिवा मारचट्टीवार,संरक्षक गणेश मारचट्टीवार,सचिव राजेश दोमकुंडवार,सह सचिव गुप्तेश्वर जी,कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वर जी , राकेश त्रिपाठी जी, व समस्त देवतुल्य जनता उपस्थित रहे।