
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की व्यवस्था को और अधिक मजबूत और चुस्त-दुरुस्त बनाने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए अब वन विभाग (Forest Department) में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए हैं। इससे पहले IAS और IPS अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं, और अब IFS अधिकारियों की नई पोस्टिंग की गई है।
कई जिलों के DFO बदले, नए चेहरों को मिली जिम्मेदारी

वन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य के कई जिलों में डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर्स (DFO) को स्थानांतरित कर नई जगहों पर तैनात किया गया है। इस बदलाव से विभागीय कामकाज में तेजी लाने और पर्यावरणीय प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
देखें तबादले की पूरी सूची
सरकार द्वारा जारी तबादला सूची में कई महत्वपूर्ण जिलों के नाम शामिल हैं। संबंधित जिलों में नए डीएफओ की नियुक्ति से वहां के वन संरक्षण कार्यों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।
