जामुल रिपोर्टर राहुल त्रिपाठी की रिपोर्ट

भिलाई (न्यूज टी 20) । दुर्ग जिले में जमीन बेचने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पति-पत्नी ने धोखाधड़ी कर दूसरे की जमीन को तीन लोगों को 52 लाख 80 हजार रुपए में बेच दी है। जामुल थाना पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ धारा 319 (2), 318 (4) और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है

जामुल थाने से मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम हाईट्स कैलाश नगर भिलाई निवासी जितेन्द्र अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 28.10.2024 को ढाचा भवन कुरूद निवासी परमजीत सिंह जोहल और उसकी पत्नी रविन्दर कौर के द्वारा खसरा नं. 1548/59 में 2400 वर्गफीट एवं 1548/60 में 2400 वर्गफीट कुल 4800 वर्गफीट जमीन को मुझे तथा अनुप अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल एवं करिश्मा अपवाल को 1200-1200 वर्गफीट जमीन को अपना बताकर छल और बेईमानी से धोखाधड़ी कर रोड रास्ते की जमीन को बिक्री कर हम लोगो से कुल 52,80,000 रू. ले लिया है। परमजीत जोहल और उसकी पत्नी रविन्दर कौर द्वारा दूसरे की जमीन को अपना बताकर छल और बेमाइनी से धोखाधड़ी कर रोड रास्ते की जमीन को बेचा है। प्रार्थी जितेन्द्र अग्रवाल ने शिकायत में कहा कि परमजीत जोहल को मै करीबन 4 माह से जानता हूँ। परमजीत जोहल मुड़झे बोला कि 2400-2400 की दो प्लाट उदय सिंह के बाड़ी के पास कैलाश नगर कुरूद भिलाई में है जिसे ब्रिकी करना है बताया था जो मेरे और मेरी पत्नी रविन्दर कौर के नाम से है।
तब हम लोग जमीन की सौदे की बातचीत किये और वह बेचने को तैयार हो गया। परमजीत जोहल ने प्लाट नं. 17 का भाग बसरा नं 1548/59 रकबा 2060 1200 वर्गफीट को 1320000 रुपए में अनुप अग्रवाल को 28.10.2024 को रजिस्ट्री करवाया। दूसरी रजिस्ट्री मेरे नाम जितेन्दर अग्रवाल से रजिस्ट्री प्लाट नं. 17 का भाग एवं (3) बसरा नं 1548/60 का रकबा 2060 1200 वर्गफीट को उसकी पत्नी रविन्दर कौर ने करिश्मा अग्रवाल को 13,20,000 रुपए में 28.10.2024 को रजिस्ट्री की प्लाट नं. 16 का भाग बताकर (4) प्लाट नं. 16 का भाग खसरा नं 1548/60 का रकबा 20*60 1200 वर्गफीट जितेन्द्र अग्रवाल को बेचा। कुल 52,80,000 रू की कीमत का प्लाट ब्रिकी किया। जब हम लोग दिनांक 21.01.2025 को अपने प्लाट में काबीज होने गये तो पता चला की जो परमजीत जोहल और रविन्दर कौर हम लोग को प्लाट बेचे थे। वह प्लाट दीपमाला जयसवाल और थमस का प्लाट होना पता चला। जो प्लाट नं. और खसरा नं. का रकबा हम लोग को दिया था।

वह प्लाट 2010 में कटिंग हुआ था। उस समय उक्त खसरा नं. वहां का रोड रास्ता की जमीन है जिसे परमजीत और उसकी पत्नी रविन्दर कौर जानते हुए दूसरे की जमीन दिखाकर तथा रजिस्ट्री कराने के उद्देश्य से उस जमीन पर फोटो खिचवाया था, हमारे साथ प्रतिस्थापित छल करके उक्त जमीन की रज़िस्ट्री करवाया। इस प्रकार परमजीत जोहल और उसकी पत्नी रविन्दर कौर धोखाधडी करने की नियत से प्रतिस्थापित दीपमाला जायसवाल, मुरली जायसवाल और थामस की जमीन में खड़े होकर फोटो खिचवाकर हम लोग को विश्वास में लेकर बेइमानी से धोखाधड़ी कर हम लोगो से कुल 52,80,000 रूपये रकम ले लिया है। मांगने पर नहीं दूंगा जो करना है कर लो धमकी देता है। कृपया परंमजीत जोहल और उसकी पत्नी रविन्दर कौर के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

प्रार्थी जितेन्द्र अग्रवाल को जमीन दिखाते रविन्दर कौर

भिलाई। दुर्ग जिले में जमीन बेचने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पति-पत्नी ने धोखाधड़ी कर दूसरे की जमीन को तीन लोगों को 52 लाख 80 हजार रुपए में बेच दी है। जामुल थाना पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ धारा 319 (2), 318 (4) और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है

भिलाई में पति-पत्नी ने की 52 लाख 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी, फोटो दिखाकर बेच दी दूसरे की जमीन,दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज

जानकारी के अनुसार श्रीराम हाईट्स कैलाश नगर भिलाई निवासी जितेन्द्र अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 28.10.2024 को ढाचा भवन कुरूद निवासी परमजीत सिंह जोहल और उसकी पत्नी रविन्दर कौर के द्वारा खसरा नं. 1548/59 में 2400 वर्गफीट एवं 1548/60 में 2400 वर्गफीट कुल 4800 वर्गफीट जमीन को मुझे तथा अनुप अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल एवं करिश्मा अपवाल को 1200-1200 वर्गफीट जमीन को अपना बताकर छल और बेईमानी से धोखाधड़ी कर रोड रास्ते की जमीन को बिक्री कर हम लोगो से कुल 52,80,000 रू. ले लिया है। परमजीत जोहल और उसकी पत्नी रविन्दर कौर द्वारा दूसरे की जमीन को अपना बताकर छल और बेमाइनी से धोखाधड़ी कर रोड रास्ते की जमीन को बेचा है। प्रार्थी जितेन्द्र अग्रवाल ने शिकायत में कहा कि परमजीत जोहल को मै करीबन 4 माह से जानता हूँ। परमजीत जोहल मुड़झे बोला कि 2400-2400 की दो प्लाट उदय सिंह के बाड़ी के पास कैलाश नगर कुरूद भिलाई में है जिसे ब्रिकी करना है बताया था जो मेरे और मेरी पत्नी रविन्दर कौर के नाम से है।
तब हम लोग जमीन की सौदे की बातचीत किये और वह बेचने को तैयार हो गया। परमजीत जोहल ने प्लाट नं. 17 का भाग बसरा नं 1548/59 रकबा 2060 1200 वर्गफीट को 1320000 रुपए में अनुप अग्रवाल को 28.10.2024 को रजिस्ट्री करवाया। दूसरी रजिस्ट्री मेरे नाम जितेन्दर अग्रवाल से रजिस्ट्री प्लाट नं. 17 का भाग एवं (3) बसरा नं 1548/60 का रकबा 2060 1200 वर्गफीट को उसकी पत्नी रविन्दर कौर ने करिश्मा अग्रवाल को 13,20,000 रुपए में 28.10.2024 को रजिस्ट्री की प्लाट नं. 16 का भाग बताकर (4) प्लाट नं. 16 का भाग खसरा नं 1548/60 का रकबा 20*60 1200 वर्गफीट जितेन्द्र अग्रवाल को बेचा। कुल 52,80,000 रू की कीमत का प्लाट ब्रिकी किया। जब हम लोग दिनांक 21.01.2025 को अपने प्लाट में काबीज होने गये तो पता चला की जो परमजीत जोहल और रविन्दर कौर हम लोग को प्लाट बेचे थे। वह प्लाट दीपमाला जयसवाल और थमस का प्लाट होना पता चला। जो प्लाट नं. और खसरा नं. का रकबा हम लोग को दिया था।

वह प्लाट 2010 में कटिंग हुआ था। उस समय उक्त खसरा नं. वहां का रोड रास्ता की जमीन है जिसे परमजीत और उसकी पत्नी रविन्दर कौर जानते हुए दूसरे की जमीन दिखाकर तथा रजिस्ट्री कराने के उद्देश्य से उस जमीन पर फोटो खिचवाया था, हमारे साथ प्रतिस्थापित छल करके उक्त जमीन की रज़िस्ट्री करवाया। इस प्रकार परमजीत जोहल और उसकी पत्नी रविन्दर कौर धोखाधडी करने की नियत से प्रतिस्थापित दीपमाला जायसवाल, मुरली जायसवाल और थामस की जमीन में खड़े होकर फोटो खिचवाकर हम लोग को विश्वास में लेकर बेइमानी से धोखाधड़ी कर हम लोगो से कुल 52,80,000 रूपये रकम ले लिया है। मांगने पर नहीं दूंगा जो करना है कर लो धमकी देता है। कृपया परंमजीत जोहल और उसकी पत्नी रविन्दर कौर के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

Share on

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *