रायगढ़ से श्याम भोजवानी
घरघोड़ा घरघोड़ा कंचनपुर बाईपास चौक के सामने जिंदा शुद्ध पानी का नाला 12 महीने बहता रहता है उसी से लगा के खसरा नंबर 659/2रकबा 4.0470 हेक्टेयर भूमि ग्राम कंचनपुर घरघोड़ा की सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है जिसमें अब फ्लाई एश राखड के लिए टी आर एन फैक्ट्री ने कलेक्टर पर्यावरण एवं खनिज विभाग से अनुमति लेने व विभागों में आवेदन किया है तथा ग्राम पंचायत कंचनपुर से तो एन ओ सी ले ली है तथा पटवारी प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय से भी अनुमति दे दी गई जबकि मौका निरीक्षण अवलोकन एनजीटी के नियम के अनुसार करना अनिवार्य था परंतु ऐसा नहीं किया गया जो की जांच का विषय है।
घरघोड़ा विभागों से टी आर एन फैक्ट्री ने चालाकी से तथा अधिकारियों को गुमराह कर अनुमति तो ले ली है लेकिन क्या रायगढ़ कलेक्टर की एनजीटी टीम जिसमें कलेक्टर महोदय वन विभाग खनिज विभाग एवं महत्वपूर्ण विभाग पर्यावरण शामिल है क्या शासकीय नाला से लगी हुई शासकीय जमीन में फ्लाई ऐश राखड़ पाटने की अनुमति एनजीटी नियम को फॉलो करने वाले रखवाले टी आर एन फैक्ट्री को अनुमति देंगे यह एक गंभीर विषय है साथ ही साथ जो नाले में पानी 12 महीना बहता है ।
जिससे आसपास के कई किसान अपने फसल साग सब्जी बाड़ी लगाकर लाभान्वित हो रहे हैं तथा वह पानी पीने के भी काम आता है अब वह किसान फ्लाई ऐश राखड़ के पटने के बाद नाले में बहने से उनकी फसल बर्बाद होगी तथा पानी भी दूषित होगा साथ ही साथ घरघोड़ा नगर में राखड़ की वजह से प्रदूषण भी फैलेगा और बीमारियां भी फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता ऐसे में जिले के संवीदनशील कलेक्टर तारण प्रकाश सिंन्हा से घरघोड़ा नगर एवं आसपास के लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि नाला किनारे शासकीय जमीन को फ्लाई ऐश राखड़ पाटने की अनुमति या परमिशन नहीं दिया जाए।
नगर वार्ड वासी करेंगे राखड़ फ्लाई ऐश पाटने का विरोध
अगर रायगढ़ एनजीटी टीम के पर्यावरण एवं खनिज व वन विभाग द्वारा घरघोड़ा नगर से लगकर शुद्ध पानी बहता हुआ नाला के किनारे शासकीय जमीन पर अगर फ्लाई ऐश राखड़ पाटा जाएगा तो घरघोड़ा नगर के एक नंबर दो नंबर और तीन नंबर वार्ड वासियों द्वारा विरोध किया जाएगा साथ ही साथ नगर के जनप्रतिनिधि भी इसका विरोध कर रहे हैं अगर नाला किनारे इस फ्लाई ऐश राखड़ पाटने की अनुमति परमिशन दी जाती है तो इसका जमकर विरोध किया जाएगा।