KVS TGT, PRT Vacancy : केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने विशेष शिक्षक भर्ती निकाली है. इसके तहत देश भर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में कुल 987 पदों पर विशेष शिक्षकों की भर्ती होगी. जिसमें टीजीटी (विशेष शिक्षक) के 493 पद और पीआरटी (विशेष शिक्षक) के 494 पद शामिल हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से इस भर्ती की विस्तृत अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन की तिथियां जल्द ही केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस भर्ती से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी किया जाएगा. संभावना है कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2026 में शुरू होगी.
कौन कर सकता है अप्लाई?
पीआरटी के लिए आवेदन करना है तो 12वीं कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए. साथ ही स्पेशल एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा भी जरूरी है. इसके अलावा सबसे जरूरी बात यह भी है कि सीटीईटी पेपर-1 पास होना जरूरी है.
टीजीटी (TGT) के लिए आवेदन करना है तो ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए. स्पेशल एजुकेशन में B.Ed. या फिर जनरल B.Ed. के साथ स्पेशल एजुकेशन में 1 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके लिए CTET Paper-II पास होना अनिवार्य है.
उम्र की सीमा
टीजीटी स्पेशल शिक्षक के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 साल है. जबकि, पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट मिलेगी.
सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?
केवीएस टीजीटी और पीआरटी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया दो चरण में होगी. लिखित परीक्षा ऑनलाइन यानी सीबीटी मोड में होगी. यह परीक्षा 180 अंक की होगी. इसमें इंग्लिश, हिंदी, रीजनिंग और आपके विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
दूसरे चरण में इंटरव्यू और डेमो होगा. जो लोग टेस्ट पास करेंगे, उन्हें 60 नंबर के इंटरव्यू और क्लासरूम डेमो के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट में लिखित परीक्षा का 70% और इंटरव्यू/डेमो का 30% वेटेज जोड़ा जाएगा.