KVS Bharti 2024 : केंद्रीय विद्यालय में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर टीजीटी, पीजीटी और प्राइमरी टीचर के पदों पर जॉब चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली के दो केंद्रीय विद्यालयों में टीचर समेत कई के पदों पर भर्ती निकली है. यह भर्ती पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एंड्रूयूगंज और केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी में निकली है. केंद्रीय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी और प्राइमरी टीचर समेत अन्य पदों पर भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा. पीएम श्री केंद्रीय जनकपुरी में टीजीटी, पीजीटी और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू आज 20 फरवरी को हो रहा है. जबकि प्राथमिक शिक्षक, डॉक्टर, नर्स, स्पेशल एजुकेटर, योग शिक्षक, स्पोर्ट्स कोच, म्युजिक एवं डांस इंस्ट्रक्टर, काउंसलर, बैंड इंस्ट्रक्टर और सेल्फ डिफेंस ट्रेनर पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 24 फरवरी को होंगे.
इसी तरह केंद्रीय विद्यालय एंड्रूयूगंज में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, स्पोर्ट्स कोच, म्युजिक एवं डांस इंस्ट्रक्टर, नर्स, डॉक्टर, स्पेशल एजुकेटर, काउंसलर, आर्ट एंड क्रॉफ्ट कोच आदि की भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू 24, 27 और 29 फरवरी को होंगे. दोनों भर्तियों के लिए पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद ही इंटरव्यू में शामिल हुआ हा सकता है. केंद्रीय विद्यालय एंड्रूयूगंज की वेबसाइट andrewsganj.kvs.ac.in है. जबकि केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी की वेबसाइट https://janakpuri.kvs.ac.in/ है.
पीएम श्री एंड्रूयूगंज में वॉक इन इंटरव्यू का शेड्यूल
पीजीटी उएवं टीजीटी- 24 फरवरी
कंप्यूटर प्रशिक्षक योग प्रशिक्षक- 27 फरवरी
पीआरटी, ललित कला एवं नृत्य शिक्षक, नर्स, स्पेशल एजुकेटर, काउंसलर-29 फरवरी
केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी में वॉक इन इंटरव्यू
पीजीटी और टीजीटी व कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर- 20 फरवरी 2024
पीआरटी, डॉक्टर सहित अन्य पद- 24 फरवरी 2024