Bigg Boss 19 में नजर आ सकती हैं 'कुंडली भाग्य' की श्रद्धा आर्या, देखें संभावित कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

सलमान खान के शो Bigg Boss 19 का रोमांच बढ़ा, इस बार टीवी की बड़ी जोड़ियों में से एक हो सकती है शामिल!

मुंबई — सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। माना जा रहा है कि शो का प्रीमियर अगस्त 2025 में किया जाएगा, हालांकि आधिकारिक तारीख की पुष्टि अभी नहीं हुई है। इस बीच, शो से जुड़े संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट ने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

श्रद्धा आर्या को मिला Bigg Boss 19 का न्योता

  • कुंडली भाग्य’ की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या को बिग बॉस 19 में शामिल होने का ऑफर दिया गया है

  • सूत्रों के मुताबिक, उन्हें मोटी फीस ऑफर की गई है।

  • दिसंबर 2024 में जुड़वा बच्चों की मां बनीं श्रद्धा फिलहाल शो में आने पर विचार कर रही हैं।

धीरज धूपर को भी फिर से मिला निमंत्रण

  • श्रद्धा के पूर्व को-स्टार धीरज धूपर को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है।

  • मेकर्स चाहते हैं कि ‘कुंडली भाग्य’ की फेमस जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर साथ दिखे।

  • धीरज को पिछले सीजन (BB 18) में भी बुलाया गया था, लेकिन वर्क कमिटमेंट्स की वजह से वे शामिल नहीं हो सके थे।

बिग बॉस 19: संभावित कंटेस्टेंट्स की कंफर्म लिस्ट

इन नामों को अब तक कंफर्म या लगभग फाइनल माना जा रहा है:

  • धीरज धूपर (एक्टर)

  • श्रद्धा आर्या (एक्ट्रेस)

  • धनश्री वर्मा (कोरियोग्राफर, युजवेंद्र चहल की पत्नी)

  • श्रीराम चंद्रा (सिंगर)

  • हुनर हाली (टीवी एक्ट्रेस)

  • अपूर्वा मुखीजा (सोशल मीडिया पर्सनैलिटी)

क्यों खास होगा बिग बॉस 19?

  • शो में पॉपुलर जोड़ियों को लाने की प्लानिंग

  • हाई प्रोफाइल सेलेब्स और सोशल मीडिया स्टार्स का मिश्रण

  • सलमान खान के होस्टिंग अंदाज में नए ट्विस्ट्स

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *