
एशिया कप 2025 में कुलदीप का जलवा
दुबई। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में अपनी शानदार गेंदबाजी से नया इतिहास रच दिया है। 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सुपर-4 मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इसी एक विकेट ने उन्हें एशिया कप T20 टूर्नामेंट के एक ही संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बना दिया।
अमजद जावेद का रिकॉर्ड तोड़ा
कानपुर के इस चाइनामैन स्पिनर ने एशिया कप 2025 के अब तक 6 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड UAE के अमजद जावेद के नाम था, जिन्होंने साल 2016 में 7 मैच खेलकर 12 विकेट लिए थे। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका को आउट करके कुलदीप ने यह उपलब्धि हासिल की।

एशिया कप T20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
-
कुलदीप यादव – 13
-
अमजद जावेद – 12
-
भुवनेश्वर कुमार – 11
मलिंगा का महारिकॉर्ड खतरे में
कुलदीप यादव अब श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं। एशिया कप (ODI और T20I मिलाकर) में मलिंगा के नाम 15 मैचों में 33 विकेट दर्ज हैं। वहीं, कुलदीप के पास अभी तक 17 मैचों में 32 विकेट हो चुके हैं।
👉 अगर वह फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 2 और विकेट ले लेते हैं, तो वह एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
एशिया कप (ODI + T20I) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले
-
लसिथ मलिंगा – 33
-
कुलदीप यादव – 32
-
मुथैया मुरलीधरन – 30
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
-
14 सितंबर को खेले गए मैच में उन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट लिए।
-
21 सितंबर के मुकाबले में उन्होंने 31 रन देकर 1 विकेट झटका।
फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले में कुलदीप की गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकती है।
