केएल राहुल इतिहास रचने के करीब: सिर्फ 45 रन बनाते ही तोड़ देंगे सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड!

इंग्लैंड |  भारतीय टेस्ट ओपनर केएल राहुल इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और इंग्लैंड की धरती पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर बढ़ रहे हैं। अगर वह 5वें और आखिरी टेस्ट में सिर्फ 45 रन और बना लेते हैं, तो वह सुनील गावस्कर का 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

गावस्कर का रिकॉर्ड खतरे में

सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड में खेले गए 15 टेस्ट मैचों में 1152 रन बनाए थे, जबकि केएल राहुल अब तक 12 टेस्ट में 1108 रन बना चुके हैं
➡️ सिर्फ 45 रन और, और केएल राहुल बन जाएंगे इंग्लैंड की ज़मीन पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर।

मौजूदा सीरीज में कमाल का प्रदर्शन

केएल राहुल ने इस टेस्ट सीरीज की 8 पारियों में:

  • 👉 2 शतक

  • 👉 2 अर्धशतक

  • 👉 511 रन (औसत 63.88)

वह इस समय भारतीय बल्लेबाजों में शुभमन गिल के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

अब निशाने पर विदेशी दिग्गज

अगर राहुल 45 रन बना लेते हैं, तो वह:

  • 🇿🇦 ब्रूस मिचेल (1141 रन) और

  • 🇮🇳 सुनील गावस्कर (1152 रन) को पछाड़ते हुए
    दुनिया के चौथे सबसे सफल विदेशी टेस्ट ओपनर बन जाएंगे, जिन्होंने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

 इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर्स

🏏 खिलाड़ी 🌍 देश 🧮 रन
मार्क टेलर ऑस्ट्रेलिया 1584
गॉर्डन ग्रीनिज वेस्टइंडीज 1570
ग्रीम स्मिथ साउथ अफ्रीका 1355
सुनील गावस्कर भारत 1152
ब्रूस मिचेल साउथ अफ्रीका 1141
केएल राहुल भारत 1108* (जारी)

राहुल के पास है रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने का सुनहरा मौका

केएल राहुल की फॉर्म और आत्मविश्वास को देखते हुए यह माना जा रहा है कि 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में शुरू होने वाले 5वें टेस्ट में यह बड़ा रिकॉर्ड टूटना तय है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *