
IPL 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आज यानी 7 मई को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा। जहां एक तरफ धोनी की अगुवाई वाली CSK प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, वहीं KKR के लिए ये मैच ‘करो या मरो’ जैसा होगा।
मैच डिटेल्स | KKR vs CSK Match Details
-
तारीख: 7 मई 2025 (बुधवार)
-
स्थान: ईडन गार्डन्स, कोलकाता
-
समय: शाम 7:30 बजे (टॉस: 7:00 PM)
-
प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
-
लाइव स्ट्रीमिंग: JioCinema और Disney+ Hotstar
पॉइंट्स टेबल में KKR की स्थिति
कोलकाता नाइट राइडर्स के फिलहाल 11 अंक हैं और वह छठे पायदान पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए KKR को अपने बाकी बचे सभी तीन मैचों में जीत हासिल करनी होगी और साथ ही अन्य टीमों के नतीजों पर भी नजर रखनी होगी।

संभावित प्लेइंग XI | KKR vs CSK Probable Playing XI
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
-
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर)
-
सुनील नरेन
-
अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
-
अंगकृष रघुवंशी
-
वेंकटेश अय्यर
-
रिंकू सिंह
-
आंद्रे रसेल
-
रमनदीप सिंह
-
मोइन अली
-
हर्षित राणा
-
वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
-
शेख रशीद
-
आयुष म्हात्रे
-
सैम करन
-
रवींद्र जडेजा
-
डेवाल्ड ब्रेविस
-
शिवम दुबे
-
दीपक हुड्डा / उर्विल पटेल
-
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
-
नूर अहमद
-
खलील अहमद
-
अंशुल कंबोज
Dream11 फैंटेसी टीम सुझाव | Best Dream11 Fantasy Team
विकेटकीपर
-
रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज
-
अजिंक्य रहाणे
-
आयुष म्हात्रे
-
डेवाल्ड ब्रेविस
ऑलराउंडर
-
सुनील नरेन (कप्तान)
-
सैम करन (उपकप्तान)
-
रवींद्र जडेजा
-
आंद्रे रसेल
गेंदबाज
-
नूर अहमद
-
वरुण चक्रवर्ती
-
मथीशा पथिराना
कौन बनेगा कप्तान? सुनील नरेन या सैम करन?
Dream11 में कप्तान चुनते समय सुनील नरेन और सैम करन दोनों ही शानदार विकल्प हैं। नरेन की ऑलराउंड परफॉर्मेंस और CSK के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड उन्हें मजबूत दावेदार बनाता है। वहीं सैम करन गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते हैं।
