
ब्रिटेन के राजा ने भेजा कदम्ब का पौधा, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर दुनियाभर से शुभकामनाओं का तांता लगा रहा। कई राष्ट्राध्यक्षों और वैश्विक नेताओं ने बधाई संदेश भेजे। वहीं, ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने पीएम मोदी को एक विशेष उपहार भेजा, जो चर्चा का विषय बन गया है।
किंग चार्ल्स का अनोखा तोहफा – कदम्ब का पौधा
ब्रिटिश हाई कमीशन, नई दिल्ली की ओर से बताया गया कि किंग चार्ल्स ने पीएम मोदी को कदम्ब का पौधा भेंट किया।

-
यह उपहार प्रधानमंत्री मोदी की ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल से प्रेरित है।
-
यह कदम दोनों देशों की पर्यावरण संरक्षण के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पीएम मोदी भी कर चुके हैं पौधे का तोहफा
जुलाई 2025 में अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किंग चार्ल्स को पौधा भेंट किया था।
-
यह मुलाकात इंग्लैंड के नॉरफॉक स्थित सैंड्रिंघम एस्टेट में हुई थी।
-
अब किंग चार्ल्स ने भी उसी भाव को लौटाते हुए पौधा भेजकर दोस्ती और पर्यावरण के प्रति अपनी सोच को साझा किया।
पर्यावरण संरक्षण पर साझा दृष्टिकोण
यह उपहार केवल एक पौधा नहीं, बल्कि भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में हरियाली और टिकाऊ भविष्य का संदेश है। कदम्ब का पौधा भारतीय संस्कृति और प्रकृति संरक्षण का प्रतीक माना जाता है।
