Prime Video जल्द ही एक नई हॉरर-थ्रिलर वेब सीरीज ‘खौफ’ (Khauf) लेकर आ रहा है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर हाल ही में प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलीज किया गया। “जो दिखता है, जरूरी नहीं वो सच हो…”— इसी लाइन के साथ ट्रेलर ने दर्शकों में रहस्य और रोमांच की लहर दौड़ा दी है।

मुख्य कलाकारों की दमदार मौजूदगी

इस सीरीज में रजत कपूर, चुम दरांग और मोनिका पंवार मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। इनके साथ अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

सीरीज की कहानी: एक हॉस्टल, एक रहस्य और अलौकिक घटनाएं

‘खौफ’ की कहानी मधु नाम की एक लड़की की है जो पढ़ाई के लिए एक नए शहर आती है और एक हॉस्टल में रहने लगती है। लेकिन जल्द ही उसे शहर के भयानक रहस्यों और अलौकिक शक्तियों का सामना करना पड़ता है। आठ एपिसोड की यह सीरीज डर, थ्रिल और रहस्य से भरपूर होने वाली है।

https://www.instagram.com/reel/DIS9kuhKGas/?utm_source=ig_web_copy_link

निर्माण से जुड़े नाम

  • निर्देशक: पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन

  • लेखक और निर्माता: स्मिता सिंह

  • प्रोड्यूसर: संजय रौत्रे और सरिता पाटिल

  • बैनर: Matchbox Shots

रिलीज डेट: 18 अप्रैल 2025

Prime Video पर ‘खौफ’ वेब सीरीज 18 अप्रैल 2025 से स्ट्रीम की जा सकेगी। अगर आप हॉरर और थ्रिल के शौकीन हैं तो ये सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *