
रायपुर/ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खरीफ सीजन 2025 में किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में अब तक 9.6 लाख किसानों को ₹4092.93 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया जा चुका है।
7800 करोड़ के लक्ष्य का 52.47% हुआ पूरा
इस वर्ष सरकार ने कुल ₹7800 करोड़ का ऋण वितरण लक्ष्य तय किया है।
अब तक जारी की गई राशि लक्ष्य का लगभग 52.47 प्रतिशत है।
यह ऋण राज्य की 2058 प्राथमिक सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है।

किसानों की मांग और रकबे के अनुसार ऋण वितरण
राज्य सरकार द्वारा किसानों को उनकी भूमि की स्थिति और फसलों की आवश्यकता के अनुसार क्रेडिट मुहैया कराया जा रहा है।
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अब तक अधिक राशि का वितरण हो चुका है (2024 में इस समय तक ₹4042.23 करोड़ वितरित हुए थे)।
इसका उद्देश्य किसानों को समय पर बीज, खाद, कीटनाशक और सिंचाई जैसी जरूरतों के लिए आर्थिक सहयोग देना है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना से हो रहा लाखों किसानों को लाभ
राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के तहत किसानों को ब्याज मुक्त और सुलभ ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस योजना से:
-
किसान साहूकारों के चंगुल से बच रहे हैं।
-
फसल उत्पादन में निरंतर वृद्धि हो रही है।
-
कृषि कार्यों में आर्थिक दबाव कम हो रहा है।
