
Khairagarh News (खैरागढ़ समाचार)। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले खैरागढ़ पुलिस ने नियमित वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर रोकी गई एक स्कॉर्पियो (MH-12 WZ-0696) से पुलिस ने 4 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपए नकद जब्त किए।
स्कॉर्पियो में बने गुप्त चेंबर से निकले नोटों के बंडल
तलाशी के दौरान पुलिस ने सीटों के नीचे बने गुप्त खांचे (सीक्रेट चेंबर) का पता लगाया। जैसे ही चेंबर खोला गया, उसमें से नोटों के बंडलों से भरे थैले निकलने लगे।

गुजरात के दो युवक गिरफ्तार
गाड़ी में सवार पारस पटेल और अक्षय पटेल, दोनों गुजरात निवासी हैं। जब्त की गई रकम के बारे में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया।
BNSS की धारा 106 के तहत कार्रवाई
पुलिस ने नकदी और वाहन को BNSS की धारा 106 के तहत जब्त कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
आयकर विभाग करेगा जांच
पूरा मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। विभाग अब इस करोड़ों की नकदी के स्रोत और लेन-देन की गहराई से जांच करेगा।
