बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को टिकट मिलने पर उन्होंने चुटीले अंदाज में बयान देते हुए कहा कि मैं तो बेटे के लिए बहू मांगने दिल्ली गया था, लेकिन बहू को मुझे ही सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि, चाहे टिकट दीपक बैज को देते या फिर मेरे बेटे हरीश को हम सब के लिए काम करते, लेकिन पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है।
जगदलपुर के लाल बाग मैदान में बुधवार को कांग्रेस की नामांकन रैली थी। इस दौरान लखमा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कहा था कि दीपक बैज को टिकट दे दो। वे प्रदेश अध्यक्ष हैं, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नेता हैं। राज्य की 11 सीटें जितानी है, अगर कोई तकलीफ हो तो मेरे बेटे हरीश को टिकट दो। लखमा ने कहा कि हमारा देश बिक रहा है, संविधान खतरे में है। बस्तर के लोग खतरे में हैं। मैं यह कहने आया हूं कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, कांग्रेस पार्टी लड़ रही है। मुझे टिकट क्यों मिला। मैंने तो टिकट नहीं मांगा था। राहुल और भूपेश चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं क्योंकि देश खतरे में है। अगर भाजपा की सरकार आएगी तो बस्तर की हर जनजाति का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा।