
बॉलीवुड की सफलतम एक्ट्रेस बनीं कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैन्स के साथ साझा की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों की बाढ़ आ गई। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कैटरीना कैफ का फिल्मी सफर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से शुरू हुआ था।
2003 में की थी फिल्मी दुनिया में एंट्री
कैटरीना ने साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ से डेब्यू किया था। हालांकि इसमें उनका रोल छोटा था। इसके बाद 2004 में उन्होंने साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ फिल्म ‘मालिश्वरी’ में बतौर हीरोइन डेब्यू किया। इस फिल्म ने उन्हें पहचान दिलाई।

बॉलीवुड में मिली असली सफलता
2005 में सलमान खान के साथ आई फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से कैटरीना की किस्मत चमक उठी। इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार संग ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज़ किंग’, और रणबीर कपूर संग ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ जैसी सुपरहिट फिल्में दीं।
उनके करियर की लिस्ट में ‘रेस’, ‘वेलकम’, ‘पार्टनर’, ‘न्यूयॉर्क’, और कई बड़ी फिल्में शामिल हैं।
21 साल का शानदार करियर
अब तक 49 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं कैटरीना कैफ ने इंडस्ट्री में खुद को एक सफल अभिनेत्री साबित किया है। उन्होंने एक्शन, रोमांस, और कॉमेडी हर जॉनर में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है।
मां बनने की तैयारी में कैटरीना
कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को अभिनेता विक्की कौशल से शादी की थी। शादी के 4 साल बाद अब दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। कैटरीना ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की और फैन्स को खुशखबरी दी।
