रायगढ़ से श्याम भोजवानी
घरघोड़ा। नगर की सबसे वयोवृद्ध महिला श्रीमती कस्तूरी देवी पाणिग्रही का निधन विगत दिनों 19 4 23 को दिन बुधवार को वार्ड क्रमांक 1 कसया के गृह ग्राम में निधन हो गया था l श्रीमती कस्तूरी देवी पाणिग्रही नगर की सबसे बड़ी उम्र की महिला थी l घरघोड़ा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी श्रीमती कस्तूरी देवी पाणिग्रही काफी लोकप्रिय थी l श्रीमती पानी ग्राही का द्वादश क्रिया एवं गंग भोज 30 अप्रैल को वार्ड क्रमांक 1 कसया में आयोजित किया गया है l उनके सुपुत्र धनेश्वर धनी मुनि महाराज ने समस्त नगरवासियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है l