kanhaiya raj viral video

बिहार  [ News T20 ] | Social Media में लोग अपने अलग अलग कारणों से वायरल होते हैं। लेकिन अभी social media में बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ के रहने वाला युवक अपने बेहतरीन गाने के कारण सोशल मीडिया में तारीफे बटोर रहा हैं। और लोग भी उन्हें काफी पसंद कर रहे है।

क्या हैं पूरा मामला ?

बात तब की हैं जब कन्हैया राज बक्सर (Buxar) ज़िले के मुफ़स्सिल थाने में बंद थे। पहले ख़बर ये चली कि नशे की हालत में उन्हें गिरफ़्तार किया गया है। लेकिन जेल से छूटने के बाद लल्लनटॉप की खास बातचीत में कन्हैया ने बताया कि शराब की वजह से उनकी गिरफ़्तारी नहीं , बल्कि उन्होंने पवन सिंह पर आपत्तिजनक गाना गाया था। पवन के एक फै़न ने अश्लीलता के लिए उनपर FIR करवा दी थी। कन्हैया ने फिर अपने गाने के लिए माफ़ी मांगी और अपनी वीडियो Youtube से डिलीट कर दिया।

पवन पर गाए इस गाने में एक शब्द के लिए कन्हैया के खिलाफ शिकायत की गई।  इसी के लिए उन्हें  पुलिस ने गिरफ़्तार किया गया। लेकिन यह गिरफ्तार उन्हें केवल चेतावनी के लिए किया गया था। पुलिस ने उन्हें अगली सुबह छोड़ दिया, लेकिन उन्होंने एक रात जेल में बिताई।  और, इसी रात वो गाना गाया, जिसके बाद वो social media पर भयंकर वायरल हो गए।  Music कम्पोज़र और सिंगर अंकित तिवारी ने भी उनके वीडियो को शेयर किया।

खास बात तो यह है कि कन्हैया राज को ये नहीं पता है कि उनका वीडियो किसने बनाया था। उन्हें तो सुबह पता चला था कि उनका गाया हुआ गाना वायरल हो गया है।

उन्होंने बातचीत में बताया कि “हम वहां पर बैठे थे अंदर। अपने मन से गुनगुना रहे थे गाना वहां एक चौकीदार थे। उन्होंने बोले, बहुत अच्छा गा रहे हो जोर से गाओ।  हम गाना गाने लगे और साइड से कोई वीडियो बनाया।  हमको यह भी नहीं पता है कौन बनाया।  हमको तो सुबह पता चला। ”

कन्हैया राज ने अपने जीवन के बारे में बताया

कन्हैया राज अपने बारे में बताते हुए कहा मै बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ का रहे वाला हूँ। पिता मज़दूरी का कार्य करते हैं। मां घर में रहती हैं। मुझे बचपन से ही गाने का बहुत शौक़ था।

जेल से बाहर आने के बाद लोगो के आने लगे फ़ोन

जेल से छूटने के बाद कन्हैया को बहुत सारे फोन आए। पहले तो वो बहुत डर गए, फिर धीरे-धीरे घरवालों ने उन्हें समझाया। कई मीडिया हाउस ने उन्हें इंटरव्यू के लिए उनसे बातचीत करनी चाही और उन्होंने इंटरव्यू भी दिया। वे शौक़-शौक़ में 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे फंक्शन पर गाना गाते थे।  फिर पैसो की तंगी के कारण मैट्रिक में पढ़ाई छूट गई। फिर उन्होंने कुछ लोगों के कहने पर यूट्यूब पर अपने गाने अपलोड करना चालू किया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *