रायगढ़ से श्याम भोजवानी 

रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के ‍दिशा निर्देशन पर सभी थाना, चौकी क्षेत्र अंतर्गत जुआ रेड की कार्रवाई जारी है । रात गश्त दौरान साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में साइबर व चौकी जूटमिल स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर भजनडिपा खेत में मोमबत्ती के प्रकाश में 52 पत्ती ताश से दांव लगाकर जुआ खेल रहे जुआरियों की घेराबंदी का रेड कार्यवाही किया गया।

मौके पर पुलिस टीम ने जुआ खेलते 6 जुआरी- राम रतन चौहान पिता तनुराम चौहान उम्र 38 वर्ष, सुशील कुमार महिलाने पिता भगतराम महिलाने उम्र 26 वर्ष, गौरी गिर्रे पिता लक्ष्मीनारायण गिर्रे उम्र 30 वर्ष, रोहित रात्रे पिता राजू रात्रे उम्र 24 वर्ष चारों निवासी राजीव गांधी नगर चौकी जूटमिल, सुनील निषाद पिता भागीरथी निषाद उम्र 40 वर्ष रेलवे बांग्ला पारा थाना कोतवाली एवं संजय जांगड़े पिता साधराम जांगड़े उम्र 51 वर्ष रेलवे कॉलोनी थाना कोतवाली को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके फड एवं पास से पुलिस टीम ₹6020 नगद, अधजला मोमबत्ती, एक पुराना अखबार, 52 पत्ती ताश की जब्ती की गई है।

जुआरियों पर पुलिस चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड कार्यवाही में साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, बनारसी सिदार, सत्या यादव, विनय तिवारी धर्नुजय चंद बेहरा, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृज लाल गुर्जर, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा शामिल थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *