नई दिल्ली: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया. नड्डा को जून 2024 तक सर्विस एक्सटेंशन मिला है. गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. शाह ने कहा कि नड्डा के सेवा विस्तार पर सभी पदाधिकारियों ने एकमत से सहमति दी. अमित शाह ने कहा कि जेपी नड्डा के लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी ने आज प्रस्ताव किया है.
राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को रखा है. सभी भाजपा के सदस्यों ने इसे स्वीकार किया है. जेपी नड्डा को जून 2024 तक के लिए भाजपा के अध्यक्ष के रूप में इनका कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है. शाह ने कहा, ‘देश के सभी राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाला दल भाजपा है. जनसंघ की स्थापना से लेकर आज तक भाजपा में बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के चुनाव हमेशा समय पर पार्टी संविधान के अनुकूल होते रहे हैं.’
जेपी नड्डा बीजेपी अध्यक्ष के रूप में लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल करने वाले तीसरे नेता बन गए हैं. इससे पहले लालकृष्ण आडवाणी और अमित शाह को सेवा विस्तार दिया गया था. हालांकि, राजनाथ सिंह भी दो बार पार्टी अध्यक्ष बने थे, लेकिन उनका कार्यकाल लगातार नहीं था. जेपी नड्डा को जून 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद 30 जनवरी 2020 को उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाया गया.
नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा था, जिसे अब जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. जून से पहले ही लोकसभा के चुनाव होने हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘नड्डा के नेतृत्व में सेवा ही संगठन है… इस मंशा से संगठन जुटा रहा. कोविड में संगठन के लोगों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उस कठिन काल में नड्डा ने सभी को जोड़ा. उनके नेतृत्व में बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, असम, बंगाल में तीन सीट से 77 सीट का आंकड़ा पार किया.’
जेपी नड्डा की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘नड्डा के नेतृत्व में हम उत्तर पूर्व के चुनावों में सफल हुए. गोवा में हमने हैट्रिक लगाई. गुजरात में 53 फीसदी मत हासिल किया. मोदी जी की लोकप्रियता को मत में बदलने में जेपी नड्डा की भी भूमिका रही है. सरकार के योजनाओं और लोगों तक योजना पहुंचाने में नड्डा का योगदान है. उनके नेतृत्व में बीजेपी ने 120 चुनाव लड़े और 73 चुनाव में सफलता हासिल की. लोकसभा प्रवास योजना में कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया.’
अमित शाह ने कहा- ‘नड्डा के नेतृत्व में हर घर तक तिरंगा पहुंचाने के अभियान में कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति को घर-घर पहुंचाया. भाजपा संगठन ने मन की बात को बूथ स्तर तक पहुंचाने का काम किया. उनके नेतृत्व में पार्टी ने अपनी पैठ बढ़ाई और यश भी बढ़ाया. 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नड्डा जी के संगठनात्मक नेतृत्व में लड़ेगी.’