
रायपुर। राजधानी रायपुर के भावना नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। यह हमला एक स्थानीय पारिवारिक विवाद पर रिपोर्टिंग के दौरान हुआ।
कैमरा तोड़ा, पत्रकारों से मारपीट
जानकारी के मुताबिक एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर राघवेंद्र पांडे और कैमरामैन प्रथम गुप्ता स्थानीय निवासी सौरभ चौधरी के परिवार की एक महिला से बयान लेने पहुंचे थे।
बाइट लेने के बाद जब दोनों बाहर निकले, तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घेरकर बेरहमी से मारपीट की और कैमरा भी तोड़ डाला।

पत्रकारों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
इस हमले में दोनों पत्रकारों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित पक्ष ने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया संगठनों ने की कड़ी निंदा, प्रशासन पर सवाल
घटना के बाद पत्रकार संगठनों और मीडिया कर्मियों ने हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना के बाद एक बार फिर से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग ज़ोर पकड़ने लगी है।
वहीं, प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
