धरमजयगढ़ के एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू राजकुमार सिदार द्वारा उसके कार्यकाल में ग्रामीणों को मिले नहर मुवावजे को ग्रामीणों से ले लेने और उसके बाद टीवी चैनल के संवाददाता के खिलाफ फर्जी शिकायत करने के मामले को लेकर आज धरमजयगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस थाना और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
आपको बता दे की 12 अप्रैल को भालूपखना की ग्रामीण महिला के द्वारा एसडीएम कार्यालय में पूर्व में पदस्थ बाबू राजकुमार सिदार के द्वारा 71 हजार रुपए लेने का खबर कई मीडिया कर्मियों के द्वारा चलाया गया था जिसके बाद बाबू राजकुमार सिदार के द्वारा टीवी चैनल के संवाददाता गुरुचरण सिंह राजपूत के खिलाफ चक्रधरनगर थाने और आजाक थाने में शिकायत की गई की वह पीड़िता को नहीं पहचानता और उक्त खबर फर्जी है और जातिगत तथा रुपए मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए बाबू राजकुमार के द्वारा फर्जी आवेदन दिया गया है,
जिसे लेकर आज धरमजयगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के सभी पदाधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने और बाबू राजकुमार सिदार के खिलाफ कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा है।आपको बता दे की धरमजयगढ़ के एसडीएम कार्यालय में पूर्व में पदस्थ बाबू राजकुमार सिदार को अधिवक्ता संघ के द्वारा आंदोलन कर यहां से उसका ट्रांसफर कराया गया है।