
अपराध की पृष्ठभूमि: ऑनलाइन गेमिंग एवं सट्टेबाज़ी का गैरकानूनी संचालन
दुर्ग। पुलिस ने फरार आरोपी गोविंद चौहान को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर आरोप है कि वह ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन और सट्टा का अवैध संचालन कर रहा था। कथित जांच में सामने आया है कि उसने म्यूल खातों के जरिए करोड़ों रुपए के लेनदेन किए थे। पुलिस अब उनके अवैध संपत्ति की कुर्की (फ्रीज) की तैयारी भी कर रही है।
आरोपों का विवरण: बैंक खातों और सरकारी योजनाओं से जुड़ा लालच
26 सितंबर 2024 को धीरज महतो ने सुपेला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि गोविंद चौहान और रविकांत मिश्रा ने सरकारी योजनाओं से जुड़े पैसों के लेनदेन के लिए धोखाधड़ी से बैंक खाते खोलवाए। शिकायत में बताया गया कि इन खातों को धीरज महतो और मुकेश तांडी के नाम पर खुलवाया गया था, जिनसे मोबाइल नंबर लिंक कर ऑनलाइन सट्टे का संचालन किया जा रहा था।

पुलिस की कार्रवाई: गिरफ्तारियों और जब्ती की प्रक्रिया
इस मामले में पहले से ही रविकांत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया जा चुका था। अब दुर्ग पुलिस ने कथित पत्रकार गोविंद चौहान को भी म्यूल खातों के माध्यम से धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा, चौहान द्वारा अवैध कमाई से खरीदी गई कार भी जब्त कर ली गई है। जांच में यह खुलकर सामने आया है कि दोनों आरोपी न्यूज वेब पोर्टल का हवाला देते हुए ऑनलाइन सट्टा एप्लिकेशन चला रहे थे। उनके खिलाफ विभिन्न बैंक खातों में हुए करोड़ों रुपए के लेनदेन के सबूत भी मौजूद हैं।
