.भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने बैगा हितग्राहियों से मिलकर योजनाओं से लाभ मिलने की जानकारी ली
गौरेला पेंड्रा मरवाही|News T20: अल्प संख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव और जीपीएम जिले के प्रभारी शहनवाज आलम जिले के प्रवास पर हैं । उन्होंने गौरेला विकासखंड के बैगा बाहुल ग्राम पंचायत ठाढ़पथरा में पांच बैगा हितग्राहियों से मिलकर उनसे चर्चा की और योजनाओं से लाभ मिलने की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, जल जीवन मिशन के तहत नल जल, सौर ऊर्जा से विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान केंद्र आदि का अवलोकन किया। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की भी जानकारी ली।
केंद्रीय सचिव ने पर्यटन स्थल माई की मड़वा भी गए और खूब सूरत प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। उन्होंने स्थानीय पर्यटन समिति के सदस्यों से चर्चा की और निर्माणाधीन मड हाउस का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास के नोडल अधिकारी डॉ राहुल गौतम भी उपस्थित थे।