
बिलासपुर/रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह अतिरिक्त तहसीलदार लखेश्वर ध्रुव के घर समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और आर्थिक अनियमितताओं के संदेह पर की गई है।
एक साथ 6 से ज्यादा अफसर जांच में जुटे

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान 6 से अधिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और गोपनीय दस्तावेजों की गहन जांच चल रही है। टीम ने न केवल वर्तमान पदस्थापन स्थल बिलासपुर, बल्कि रायपुर में ध्रुव के पुराने कार्यकाल से जुड़े दस्तावेजों की भी पड़ताल शुरू की है।
घर से लेकर दफ्तर तक छानबीन, हर कोने की निगरानी
ACB-EOW की टीम ने तहसीलदार ध्रुव के आवास, कार्यालय और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की। कई अहम दस्तावेजों और संभावित बेनामी संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। छानबीन पूरी होने के बाद बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
प्रशासनिक हलकों में मचा हड़कंप
जैसे ही छापेमारी की खबर बाहर आई, प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई। अधिकारी और कर्मचारियों में डर और बेचैनी का माहौल है। फिलहाल जांच जारी है और ACB या EOW की ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है।
