IB ACIO Notification 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के तहत इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (एसीआईओ) की भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां कुल 995 पदों पर होनी हैं, इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.
कौन कर सकता है अप्लाई
सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (एसीआईओ) के लिए आवेदन करने के लिए योग्यताएं निर्धारित की गई है. सबसे पहले तो आवेदक ग्रेजुएट होना चाहिए, साथ ही उसकी उम्र 18-27 वर्ष के बीच होना चाहिए. बता दें कि उम्र की गणना 15.12.2023 के आधार पर होगी. उम्र में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.
995 पदों पर होंगी भर्तियां
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (एसीआईओ) के कुल 995 पदों पर भर्तियां होनी हैं. पिछले साल कुल 766 पदों पर नियुक्तियां की गईं थी. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसकी पूरी डिटेल ऑफिसियल वेबसाइट mha.gov पर चेक की जा सकती है.
कैसे होगा सेलेक्शन
आईबी एसीआईओ के पदों पर चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के माध्यम से होगा. सबसे पहले अभ्यर्थी को 150 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी. यह परीक्षा 2 घंटे की होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि परीक्षा में गलत जवाब के लिए ¼ अंक की नकारात्मक मार्किंग की जाएगी. साथ ही परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा उन्हें 100 अंकों का इंटरव्यू देना होगा. इस प्रक्रिया के बाद दस्तावेज सत्यापन होगा इतना ही नहीं सबसे आखिरी में अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट देना होगा.
केवल ऑनलाइन मोड में करें अप्लाई
आईबी भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में ही करना होगा इसके लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाना होगा. इसके होम पेज पर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में एसीआईओ ग्रेड II/एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया पूरी करें
आईबी के सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी के पदों पर सेलेक्शन होने के बाद अभ्यर्थी को लेवल 7 पे स्केल के तहत 44900-142400 तक की सैलरी मिलेगी इसमें बेसिक पे 44900 रुपये, डीए 20654 रुपये, एसएसए 8980 रुपये, एचआरए, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, गर्वनमेंट कंट्रिब्यूशन एनपीएस आदि की सुविधा भी मिलेगी.