भिलाई [न्यूज़ टी 20] Job For Students 2022: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) के छात्रों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए यूनिसेफ (UNICEF) के साथ एक नई पायलट परियोजना की घोषणा की है. इससे छात्रों को जॉब (Job For Students) के नए मौके मिलेंगे.

सरकार ने एक बयान में कहा कि DSEU और  UNICEF ने छात्रों के लिए ‘करियर अवेयरनेस सेशन’ शुरू किया है. बयान में कहा गया है, “दिल्ली के कौशल विश्वविद्यालय ने यूनिसेफ में युवाओं (जेनरेशन अनलिमिटेड इंडिया) के साथ हाथ मिलाया है ताकि छात्रों की रोजगार (Job For Students) के अवसरों तक पहुंच बनाई जा सके, छात्रों को नौकरी के लिए तैयार होने के साथ-साथ युवाओं की आवाज को सुनने और बढ़ाने में मदद मिल सके.”

सरकार ने कहा कि इसके साथ ही युवाओं की जॉब (Job For Students) के लिए एक और साझेदारी की गई है, जिस प्रोजेक्ट का नाम है, ‘युवा स्टेप अप – बानो जॉब रेडी’. यह छह महीने का पायलट प्रोजेक्ट है, जिसे फ्लाईव्हील डिजिटल सॉल्यूशंस प्राइवेट द्वारा दिल्ली में डीएसईयू के छात्रों और नौकरी चाहने वाले युवाओं के साथ पहुंच बढ़ाने के लिए संचालित किया जा रहा है. 

बता दें कि छात्रों की नौकरियों (Job For Students) के लिए शुरू की जा रही यह पायलट योजना 20 जुलाई से अंबेडकर डीएसईयू शकरपुर-1 परिसर में चलेगी. 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *