
Job Alert: अग्निवीर योजना के तहत भारतीय वायु सेना में भर्ती होने की सोच रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय वायुसेना में “अग्निपथ योजना” के अंतर्गत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं. वहीं, वायु सेना में अग्निवीर बनने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख 17 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है.
विग कमांडर ने बताया कि इच्छुक अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तार से जानकारी भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट https: //agnipathvayu. cdac. in पर जाकर और अग्निवीर वायु के लिए योग्यताओं के आधार पर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं.

आवेदन करने की आखिरी तारीख
जानकारी के अनुसार अग्निवीर वायु में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार का जन्म 27 जून 2003 से 27 दिसंबर 2006 बीच में होना आवश्यक है. अग्निवीर योजना के तहत वायु सेना के अंदर अग्निवीर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 17 अगस्त रखी गई है.
