Job Alert: सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाएं द्वारा आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस भर्ती 2023 के विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए 16 अक्टूबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 5 नवंबर है. इस भर्ती में 650 पद भरे जाने हैं. इसके 585 पद पुरुष व 65 पद महिलाओं के लिए है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हें. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी www.amcsscentry.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क और आयु सीमा

आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस भर्ती 2023 के लिए सभी केटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये जमा करना अनिवार्य होगा. आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 के अनुसार होगी.

शैक्षणिक योग्यता

आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या पीजी में डिग्री होना आवश्यक है. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर अपने माध्यम से एजुकेशन क्वालीफिकेशन देखकर अपना आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा की तारीख

आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस की रिक्ति व 2023 के लिए आवेदन करने के लिए www.amcsscentry.gov.in पर जाएं. विभाग की ओर से परिक्षा तिथि बाद में जारी की जाएगी. इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद चयन किया जाएगा.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *