Job Alert: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसकी प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके विद्यार्थी प्रतीक्षा में थे. ऐसे में अब वो इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए जुट जायेंगे. बता दें कि, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लाखों की संख्या में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हैं, जो इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं.
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों और विभागों में कुल 1324 पदों के लिए यह भर्ती है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 16 अगस्त, 2023 तय की गई है. उक्त तारीख की रात 11 बजे तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन में संशोधन और संशोधन शुल्क जमा करने के साथ दो दिन- 17 और 18 अगस्त का समय दिया जाएगा.
कंप्यूटर आधारित पेपर बोर्ड परीक्षा अक्टूबर में संभावित है. अक्टूबर माह के किसी भी सप्ताह में यह परीक्षा हो सकती है. भर्ती के लिए वर्तमान समय में जारी किए गए पदों में 613 अनारक्षित 121 ईडब्ल्यूएस, 288 ओबीसी, 96 एसटी व 206 एससी वर्ग के हैं. दूसरी ओर, जल संसाधन विभाग की रिक्तियों की सूचना अभी नहीं मिली है. इसके भी जल्दी जारी होने के आसार हैं.