JNU Recruitment 2023: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में 388 पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 मार्च तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले आज 10 मार्च 2023 को आवेदन प्रक्रिया बंद होने वाली थी. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बिना देर किए जल्द से जल्द आवेदन कर लें.

संशोधित तिथियों के अनुसार, आवेदन पत्र सुधार विंडो 18 मार्च से 19 मार्च, 2023 तक खुली रहेगी. बता दें कि जेएनयू गैर-शिक्षण भर्ती अभियान ग्रुप ए, बी और सी वेतन स्तरों में 40 विभिन्न पदों पर कुल 388 रिक्तियों के लिए आयोजित किया जा रहा है. इनमें 106 जूनियर असिस्टेंट पद, 79 मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), 22 स्टेनोग्राफर, 49 मेस हेल्पर्स, 22 इंजीनियरिंग अटेंडेंट और अन्य शामिल हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 31 मार्च, 2023 को ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षित श्रेणियों को आयु सीमा में छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क

  • ग्रुप ए पद के लिए – 1500 रुपये (यूआर / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी) और 1000 रुपये (एससी / एसटी / महिला)
  • ग्रुप बी और सी पद के लिए – 1000 रुपये (यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी) और 600 रुपये (एससी/एसटी/महिला)

जेएनयू भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के स्टेप

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर विजिट करें.
  • यहां ‘जेएनयू रिक्रूटमेंट – 2023 फॉर नॉन-टीचिंग पोस्ट्स’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • प्रोफाइल बनाने के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाएं.
  • आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें.
  • फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

JNU Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा. लिखित परीक्षा (पेपर- I और पेपर- II) के लिए वेटेज 70% होगा और इंटरव्यू के लिए 30% वेटेज होगा.

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *