बिलासपुर। फेरी लगाकर सोने-चांदी के जेवर बेचने वाले व्यापारी के 12 लाख के जेवर चोरों ने पार कर दिए। इसके बाद चोरी करने वाले युवक ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर जेवर को उसके ससुराल में छुपा दिया। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी के सारे जेवर को बरामद किया है। साथ ही दोनों आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। मामला पचपेढ़ी थाना क्षेत्र का है।

जांजगीर-चांपा के पामगढ़ में रहने वाले शंकर साहू व्यवसायी हैं। वे अपनी मां कमलाबाई के साथ फेरी लगाकर जेवर बेचते हैं। मंगलवार को वे पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम गोढ़ाडीह में जेवर बेचने के लिए आए थे। इस दौरान वे गांव के विजय सूर्यवंशी(24) ने जेवर खरीदने के लिए बुलाया। व्यवसायी युवक के घर में जाकर जेवर दिखाने लगा। इसी बीच युवक ने सोने और चांदी के जेवर से भरे एक बाक्स को पार कर दिया। बाद में उसने जेवर पसंद नहीं आने की बात कही। इस पर व्यवसायी अपने सामान समेटकर वहां से चला गया।

दूसरे घर जाने पर उसे एक बाक्स कम दिखाई दिया। इस पर उसने विजय के घर जाकर जेवर से भरे बाक्स के संबंध में पूछताछ की। इस पर उसने जेवर अपने पास नहीं होने की बात कही। इस पर व्यसायी सीधे पचपेड़ी थाने पहुंचा। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज, एएसआइ सहेत्तर कुर्रे और उनकी टीम गांव पहुंच गई। पूछताछ में विजय गोलमोल जवाब दे रहा था। इस पर पुलिस की टीम उसे पकड़कर थाने ले आई। यहां कड़ाई करने पर उसने जेवर के बाक्स को अपने चचेरे भाई रूपचंद राय(26) को देना बताया।

जिस पर पुलिस टीम ने रूपचंद राय को हिरासत में लिया। यहां कड़ाई करने पर उसने जेवर को अपने ससुराल पामगढ़ में छुपाकर रखना बताया। पुलिस की टीम ने रात में ही उसके ससुराल में दबिश देकर आरोपित की निशानदेही पर जेवर जब्त कर लिया है। आरोपित युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *