जशपुर हत्याकांड : बड़े भाई और भाभी ने मिलकर छोटे भाई की हत्या, पारिवारिक विवाद ने ली जान....

मामूली विवाद ने लिया खौफनाक रूप

जशपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक मामूली विवाद ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। बड़े भाई और उसकी पत्नी ने मिलकर छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। विवाद की जड़ थी – शराब पिलाने और बेटे को बिगाड़ने का आरोप। यह घटना कांसाबेल थाना क्षेत्र के सरनाटोली गांव की है।

शराब को लेकर भाईयों में बढ़ा विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पूषा राम (72) अपने सौतेले भाई बुटुल राम (73) के घर गया था। वहां उसने बुटुल राम के बेटे दुष्यंत को शराब पीने के लिए बुलाया। यह बात बुटुल राम को नागवार गुजरी। उसने आरोप लगाया कि पूषा राम उसके बेटे को शराब पिलाकर बिगाड़ रहा है। इसी बात पर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई।

पति-पत्नी ने मिलकर की हत्या

गुस्से में आकर बुटुल राम और उसकी पत्नी सुखमति बाई (67) ने मिलकर पूषा राम पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से वह वहीं गिर पड़ा। ग्रामीणों ने तुरंत उसे शासकीय अस्पताल कांसाबेल में भर्ती कराया, लेकिन चोट इतनी गंभीर थी कि इलाज के दौरान 14 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने किया खुलासा और गिरफ्तारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पूछताछ में आरोपी दंपति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि पति-पत्नी ने गुस्से में आकर हमला किया, जिससे पूषा राम की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पारिवारिक विवाद ने ली जान

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पारिवारिक विवाद कब खून-खराबे में बदल जाए, कहना मुश्किल है। बेटे को शराब पिलाने के आरोप से शुरू हुआ झगड़ा इतनी बड़ी वारदात में बदल गया कि एक भाई की जान चली गई और पूरा परिवार बिखर गया। गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीण इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 103(1)(3)(5) के तहत हत्या का केस दर्ज किया है। एएसपी का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *