दुर्ग / कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रतिसप्ताह सोमवार को आयोजित जनदर्शन में आज अपर कलेक्टर श्रीमती पदमिनी भोई साहू ने नागरिकों की समस्या सुनी और प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर जनदर्शन में जामुल निवासी बंशी लाल साहू कान में कम सुनाई देने की परेशानी को लेकर जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें कई सालों से कान में कम सुनाई देने की दिक्कत आ रही थी, जिससे उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अपर कलेक्टर श्रीमती पदमिनी भोई साहू ने उनकी परेशानियों को सुनकर उसके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साहू को समाज कल्याण विभाग के द्वारा तत्काल श्रवण यंत्र प्रदान किया। श्रवण यंत्र मिलने पर साहू ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्राप्त आवेदनों में निकुम निवासी कृषक अपनी शिकायतों को लेकर जनदर्शन में पहुंचे। उन्होंने बताया कि खेत के पास लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क निर्माण किया गया है, तथा रोड के बीच में खेती के पानी की निकासी की व्यवस्था की गई है। लेकिन खेत में भरे पानी को निकालने के लिए निकासी का कोई साधन नहीं है, जिससे बरसात के मौसम मे पानी भर जाता है और फसल को नुकसान होने की संभावना होती है। इसी प्रकार एक और आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें बोरसी वार्ड के समस्त निवासियों ने बोरसी हनोदा मार्ग में निर्मित नाली की शिकायत की।
उन्होंने बताया कि निर्मित नाली में गंदे पानी का बहाव सुचारू रूप से नही हो पाता है, जिसके कारण नाली का गंदा पानी आसपास के घरों में पहुंच जाता है, इससे स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। बरसात के मौसम को देखते हुए ग्रामीणों ने शीघ्र सुधारवाने के लिए निवेदन किया। प्रस्तुत आवेदन का अवलोकन कर अपर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को मामले की जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने गयाबाई पूर्व मा.शाला गयानगर में वृक्ष कटाई के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि गयाबाई पूर्व मा.शाला गयानगर में बहुत पुराना वृक्ष है, जो कभी भी गिर सकता है। जिससे बड़े हादसे एवं वृक्ष के बिल्डिंग के उपर गिरने से नुकसान होने की संभावना बनी रहती है। इस पर एसडीएम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जनदर्शन में 160 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें अवैध कब्जा, बटवारा, आर्थिक सहायता, सीमांकन, स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश हेतु, राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।