ITBP Recruitment 2023 Constable Vacancy: अगर आपने केवल 10वीं तक की पढ़ाई की है, तब भी आप गृह मंत्रालय के अधीन इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फ़ोर्स, ITBP में नौकरी पा सकते हैं. ITBP ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए कॉन्स्टेबल की भर्तियां निकाली हैं. जिसके माध्यम से कॉस्टेबल ड्राइवर के रिक्त पद भरे जाएंगे. पदों के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 27 जून से भर्ती के लिए फ़ॉर्म भर सकेंगे. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई तक रहेगी.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 458 वैकेंसी निकाली गई हैं. जिनमें 195 पद अनारक्षित हैं. वहीं SCके लिए 74, एसटी के लिए 37, OBC के लिए 110 एवं EWS के लिए 42 पद आरक्षित हैं. भर्ती संबंधी योग्यता और चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे देखें.

योग्यता

ध्यान दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार के 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही उसके पास हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार की उम्र 21-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, प्रैक्टिकल टेस्ट एवं मेडिकल परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए 100 रुपए शुल्क भी जमा करना होगा. हांलाकि SC, ST वर्ग एवं भूतपूर्व कर्मचारियों के लिए शुल्क माफ़ है.

यहां देखें नोटिफिकेशन

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *