अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर 24 घंटे से भी ज्यादा समय से आईटी टीम की जांच जारी है. आज गुरुवार को भी आयकर विभाग की टीम कार्रवाई जारी रखे हुए है. आज अमरजीत के करीबी इंजीनियर प्रमोद टोप्पो को अम्बिकापुर से और एसआई रूपेश नारंग को रायपुर से पकड़ा गया है. कल बुधवार को उनके अंबिकापुर स्थित आवास और रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित बंगले पर आईटी की टीम ने दबिश दी थी.

एसपी-सीजी के संयुक्त आईटी टीम की कार्रवाई

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की संयुक्त आईटी टीम ने पूर्व मंत्री अमपरजीत भगत के पीए, उनके करीबी SI और व्यवसायियों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है. आयकर विभाग की टीम ने सभी को हिरासत में लिया है. पूर्व मंत्री भगत के अंबिकापुर के अलावा सीतापुर के बंगले में भी बुधवार को छापा मारा गया था.

पूर्व मंत्री के करीबी को हिरासत में लिया

अमरजीत भगत के करीबी सिविल इंजीनियर प्रमोद टोप्पो को टीम ने आज हिरासत में लिया है. उसे अम्बिकापुर के फुंदुरडिहारी से पकड़ा है और फिलहाल अमरजीत के घर में रखा है. वे अमरजीत भगत के राजदार भी हैं. अंबिकापुर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन का निर्माण भी टोप्पो ने कराया था.

रायपुर में आईटी टीम की कार्रवाई

पूर्व मंत्री भगत के करीबी एसआई रूपेश नारंग के घर टीम ने दबिश दी है. रूपेश नारंग रायपुर में थे, जिन्हे आईटी की टीम ने पूछताछ के लिए रायपुर में ही हिरासत में लिया है. कांग्रेस शासनकाल में नारंग को सरगुजा क्षेत्र में प्रभावशाली पुलिस अधिकारी माना जाता था. कांग्रेस शासन में रूपेश पहले अमरजीत की विधानसभा के सीतापुर थाना प्रभारी भी रहे. फिर उन्हें संभाग के सबसे अहम अम्बिकापुर कोतवाली थाना का प्रभारी बना दिया गया था.

पूर्व मंत्री भगत के बिजनेस पार्टनर को पकड़ा

रायपुर के उद्योगपति हरपाल सिंह अरोरा को टीम ने अंबिकापुर के एक होटल से उठा लिया है. उनके रायपुर स्थित संस्थानों पर आईटी जांच जारी है. अरोरा मंगलवार को अंबिकापुर में एक शादी समारोह में आए थे. ये भगत के करीबी एवं बिजनेस पार्टनर हैं, रायपुर में उनकी कई बड़ी संपत्तियां हैं.

दुर्ग में बिल्डर के घर आईटी की रेड

प्रदेश के बड़े बिल्डर अजय चौहान के ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है. इनकम टैक्स की 10 लोगों की टीम ने बिल्डर से लंबी पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक बिल्डर के कर्मचारियों का फोन भी आईटी रेड के दौरान जांच टीम ने अपने पास रख लिया है. बुधवार को आईटी की टीम ने 14 जरुरी फाइलों को दस्तावेज सहित बरामद किया था. रियल स्टेट के क्षेत्र में बिल्डर अजय चौहान का प्रदेश में बड़ा नाम है. अजय चौहान ने दुर्ग और भिलाई शहर में कई बड़े प्रोजेक्ट बनाए हैं. बिल्डर के बड़े अफसरों के साथ भी बेहतर रिश्ते हैं. लंबे वक्त से इनकम टैक्स विभाग को बिल्डर के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *